मुख्य समाचार
युवक की लाश मिलने से सनसनी।

सोनभद्र-सोनप्रभात-वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के पटवध कनछ मुख्य मार्ग के भैरवाह टोला घाघर नदी के किनारे एक नव युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई।
लोगों ने रामेश्वर चेरो 32 वर्ष पुत्र कैलाश निवासी सिंदुरिया टोला बर्दिया थाना चोपन बताया। लोगों के अनुसार मृतक के गले में मफलर लगा हुआ है उसी से गला दबाकर मारा गया होगा। चोपन पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।