मतदाता जागरूकता वाहन का एसडीएम ने झंडा दिखाकर किया रवाना।

- – लोकतंत्र का भाग्य विधाता बने जागरूक मतदाता।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया के तहत लोकतंत्र के भाग्य विधाता जागरूक मतदाता को करने के उद्देश्य के तहत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन प्रशिक्षण आज तहसील प्रांगण से उप जिलाधिकारी रमेश कुमार व नया तहसीलदार अव्यक्त राम तिवारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का झंडा दिखाकर रवाना किया।

तत्पश्चात वाहन बीआरसी दुद्धी विद्यालय कैंपस पर पहुंचा, वहां पर उप जिलाधिकारी दुद्धी की उपस्थिति में मतदाताओं को जागरूक कर लोकतंत्र के महापर्व मतदान के तरीकों के गुर को एलईडी टीवी प्रचार वाहन के माध्यम से जन जागरूक किया गया।

पहचान वाहन आज विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं को जागरूक किया, प्रचार वाहन रवाना के वक्त मौके पर तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र कुमार यादव, अव्यक्त राम तिवारी सहित क्षेत्रीय लेखपाल व अध्यापक अध्यापिका मौके पर मौजूद रहे।
