24वा जिला स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप कल से रेनुकूट मे होगा प्रारंभ।

रेणुकूट – सोनभद्र / एस०के० गुप्त “प्रखर” – सोन प्रभात
24 वा जिला स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट द्वारा हिंडालको फुटबॉल ग्राउंड में कल से शुरू होगा। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आर. यस. इंडोलिया जी ने बताया कि 24 वा जिला स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप 9 और 10 दिसंबर 2021 को हिंडाल्को फुटबॉल ग्राउंड में खेला जाएगा। इस अवसर पर सोनभद्र जिला की अलग-अलग जगहों से जैसे अनपरा, शक्तिनगर, खड़िया, बीना, रॉबर्टसगंज आदि जगहों की टीमें इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।

उन्होंने बताया कि आज खेल के क्षेत्र में कई युवाओं ने सफलता की बुलंदियां पाई हैं और दुनिया में अपना व देश का नाम रोशन किया है।

एस के सिंह जी ने कहा कि खेल बहुत अच्छे शारीरिक और मानसिक व्यायाम के लिए सबसे अधिक आसान औरआरामदायक तरीका है। यह व्यक्तित्व के वृद्धि तथा विकास के साथ ही देश के लिए भी उपयोगी होता है। हम नियमित रुप से खेलने के लाभ और महत्व को कभी भी अनदेखा नहीं कर सकते हैं। खेल एक व्यक्ति को अच्छी भावना प्रदान करता है और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता।

