तीन टीपर को वन विभाग ने पकड़ा।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। – स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढाई स्थित पेट्रोल टंकी पर खड़ी तीन टिपरों को वन विभाग ने पकड़ लिया व एमएम 11 प्रपत्र की जांच के दौरान समयावधि फेल पाए जाने के कारण वन विभाग कार्यवाही में जुटी।

वहां स्वामी लगाता रहा गुहार, एम एम 11 फेल है तो खनिज विभाग को बुलाकर गाड़ी कराई जाए बन्द । गाड़ी वन विभाग क्यों ले जाएगी। डाला चढाई स्थित पेट्रोल टंकी पर खड़ी तीन टिपरों को मुखविर की शिकायत पर वन बिभाग ने पकड़ लिया । जिसके दौरान एम एम 11 प्रपत्र की समयावधि फेल होने के कारण कई घंटे वाहन स्वामी व वन विभाग में वार्ताएं चलती रहे फिर भी समाधान नही निकला। स्थिति बिगड़ता देख रात्रि के लगभग 11 बजे मौके पर पहुचे वन प्रभाग ओबरा के प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर मिश्रा द्वारा वाहन स्वामी पप्पू सिंह पुत्र लल्लन सिंग को वन विभाग की टीम पकड़ कर साथ ले गई। इस सम्बंध में पप्पू सिंह ने बताया कि मेरा एम एम 11 प्रपत्र गाड़ी खराब हो जाने के कारण फेल हो गया है। ऐसी दशा में खनन की टीम आकर मेरी गाड़ी ले जाए । परन्तु वन विभाग द्वारा एक नही सुनी गई। अपनी वाहवाही में विभाग के जिम्मेदार कहे जाने वाले अधिकारी व वन कर्मी गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गए।

मौके पर वन विभाग के एस डी ओ जेपी सिंह, त्रिलोकी दुबे, इंदल मौर्या, अभिषेक सिंह, इरफान, सुदर्शन, व डाला चौकी इंचार्ज मनोज ठाकुर , पुनीत सिंह रहे।