बन्धी निर्माण में घोर अनियमितता,वन भूमि पर अवैध खनन ,हरे वृक्षों की कटान,वन विभाग मूक दर्शक।

सोनभद्र – सोनप्रभात- वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के नगवां ब्लाक के कोदई में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुरल अर्बन मिशन के तहत बनाई जा रही बन्धी मे घोर अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है। बतादें कि करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली बन्धी में जंगल की मिट्टी युक्त बालू, जंगल का पत्थर का खनन कर निर्माण कराया जा रहा है।
सबसे ताज्जुब की बात यह है कि जब कोई व्यक्ति जंगल से जलावनी लकड़ी लाता है तो उसके उपर वन विभाग कार्रवाई करता है यहां तो सीधे तौर पर अबैध खनन एवं हरे पेड़ों को काटा जा रहा है लेकिन वन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। आश्चर्यजनक बात यह है कि दिन हों या रात ब्लास्टिंग कर पत्थरों को तोड़ा जा रहा है। एक तो नक्सल क्षेत्र है ब्लास्टिंग का सामान एवं बारूद की सप्लाई कहा से हो रही है।
जल नल योजना के तहत नगवां ब्लाक के बाराडांड़ में बन रही पानी टंकी स्थल पर भी ब्लास्टिंग हो रही है पत्थर तोड़े जा रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन वन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है।इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।