बहुजन समाज पार्टी हर चुनौती के लिए तैयार ; आर पी वर्मा

विंध्यनगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात
त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार प्रसार में लगे बहुजन पार्टी के जिला अध्यक्ष सिंगरौली आर पी वर्मा ने आज अपने आवास पर एक साक्षात्कार में बताया हमारा संगठन बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गंभीरता से लड़ने के लिए कमर कस चुका है, बहुजन समाज पार्टी ने सदैव गरीब,दलित,शोषित की लड़ाई लड़ी है ,अन्य राजनैतिक दलों ने अपनी कथनी और करनी से आम जन का विश्वास खो दिया है!! पानी बिजली की समस्या तो थी ही ,बड़ी बड़ी कंपनियों ने ग्रामीणों की जमीनें छीन ली है इन संस्थानों द्वारा न मुआवजा दिया जा रहा है न रोजगार !! प्रशासन मूक दर्शक है!! हमारे संगठन ने सदैव हक हुकूक के लिए संघर्ष किया है!! होने वाले इस ग्राम पंचायत चुनाव में जनता इन राजनैतिक दलों को सबक सिखाएगी!! बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव में गंभीरता से लड़ेगी और हर चुनौती के लिए तैयार है!! हमारे संगठन के कार्य कर्ता सदैव इनके सुख दुख में शामिल होकर इनकी लड़ाई लड़ते रहे हैं।

इस समय पूरा देश शोकाकुल है जनरल रावत सहित तेरह जवानों ने अपनी शहादत दी है हमारे आंखो में आंसू हैं परंतु भाजपा ने दोहरे चरित्र का परिचय देते हुए अपने मोर्चा अध्यक्षों की अभिनंदन यात्रा निकाल रही थी।