जबतक जिला नहीं बन जाता तब तक चैन की नींद नहीं सोएगी दुद्धी की जनता। – जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का हुजूम ईट से ईट बजाने दुद्धी को जिला बनाए जाने तक चैन की नींद नहीं सोने के संकल्प के साथ मुंसिफ कोर्ट मुख्य गेट पर जोरदार तल्ख लहजे में प्रदर्शन करते हुए संघर्ष के मार्ग पर अनवरत चलने का बीड़ा उठाए जाने को लेकर कंधे से कंधा मिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो के नेतृत्व में 4 सदस्य प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी से जिला के संदर्भ में ज्ञापन पत्र प्रेषित किया गया है, मुख्यमंत्री जी द्वारा जिला की मांग को संजीदगी से लिया गया है, परंतु हम मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश का अभिनंदन वंदन करते हैं परंतु जिला जब तक नहीं बन जाता तब तक चैन की नींद नहीं सोएंगे।

इस मौके पर सैकड़ों अधिवक्ता सहित मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता, भाई जेट खान, प्रेमचंद यादव,जवाहरलाल एडवोकेट, संतोष कुमार जायसवाल, कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, प्रदीप कुमार जयसवाल, वीरेंद्र कुमार अग्रहरी, छोटे लाल अग्रहरी, राम जी पांडेय, अंजनी सिंह, विष्णु कांत तिवारी, सुनील कुमार अग्रहरि, विष्णु सिंह, सहित दर्जनों नगर के नागरिकों के पर मौजूद रहे।