मुख्य समाचार
जनसेविका सावित्री देवी द्वारा आमरण अनशन पर बैठी।

- आमरण अनशन लिखित आस्वाशन तक जारी रहेगा।
डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
चोपन।थाना चोपन अंतर्गत बस स्टैंड पर महिलाओं के समस्या को देखते हुये शौचालय निर्माण को लेकर जनसेविका निर्धारित तिथि पर गंदगी में बैठी धरने पर स्थानीय व्यापार मण्डल अध्यक्ष व तमाम संगठन के लोगों ने दिया समर्थन।

धरना समाप्त कराने पहुचे मौके पर डाला चौकी इंचार्ज मनोज ठाकुर मौके पर स्थल का निरीक्षण किया , उनके द्वारा सहयोग की बात कही गयी लेकिन स्थाई लिखित सहयोग मिलने तक धरना समाप्त न करने पर सावित्री देवी अड़ी रही।
