gtag('config', 'UA-178504858-1'); डॉ बृजेश महादेव को मिला राज्यस्तरीय पांचवा सम्मान पत्र। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

डॉ बृजेश महादेव को मिला राज्यस्तरीय पांचवा सम्मान पत्र।

सोनभद्र – सोन प्रभात / राजेश पाठक – जितेंद्र चंद्रवंशी

(उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के आजीवन सदस्य डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह “महादेव” ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा, बेसिक शिक्षा विभाग सोनभद्र में एक नवाचारी शिक्षक हैं. आप स्काउटिंग के क्षेत्र में दर्जनों अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पत्र भी प्राप्त कर चुके हैं. स्काउटिंग के साथ आप एक साहित्यकार भी है. एक दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं)

सोनभद्र उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड मुख्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित साप्ताहिक योगा अभ्यास प्रशिक्षण पूर्ण करने पर डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र उत्तर प्रदेश शिक्षक कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र को प्रदेश संस्था द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया है।

इससे पहले डॉ बृजेश को राज्य आईसीटी सम्मान राज्य स्तरीय काव्य पाठ सम्मान एससीईआरटी लखनऊ द्वारा दो बार स्क्रिप्ट लेखन एवं वीडियो मेकिंग प्रशिक्षण का सम्मान प्रत्र प्राप्त हुआ है. राज्य स्तर पर पांच प्रमाण प्रत्र प्राप्त करने वाले डॉक्टर बी के सिंह ने बताया कि यह उपलब्धि सक्रिय भागीदारी का परिणाम है जो मुझे अपने दायित्व के प्रति और उत्साहित करता है और इस प्रोत्साहन के लिए मैं अपने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र और उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद सोनभद्र सहित सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिनके स्नेह और आशीर्वाद के फलस्वरूप मैं इस उपलब्धि का हकदार बना. बता दूं कि डॉक्टर बृजेश महादेव को स्काउटिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल स्काउट्स किचन जंबोरी, वर्ल्ड स्काउट कमेटी, इंटरनेशनल स्काउट्स जंबूरी, विश्व स्काउटिंग जंबूरी, एशिया प्रशांत क्षेत्रीय स्काउट कमेटी, मैसेंजर आफ पीस, श्रीलंका स्काउट एसोसिएशन से भी प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के दर्जनों स्काउटिंग प्रमाण पत्र प्राप्त करके डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने संस्था और विभाग का सम्मान भी बढ़ा दिया है. स्काउटिंग से ही प्रेरित होकर डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने विगत वर्ष अपने विद्यालय पर कैंप क्लास का संचालन किया जो आज पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बना चुका है. कोरोना काल में जन जागरूकता अभियान के साथ निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किए हैं जिसका प्रसारण दूरदर्शन टेलीविजन पर भी हुआ तथा रेडियो पर आकाशवाणी ओबरा से भी कार्यक्रम प्रसारित हुआ है. इनके कई तरह की ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ही नहीं बल्कि शिक्षक और सामान्य लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं. जिसमें मोबाइल क्लास के एल एस अवार्ड महत्वपूर्ण है साथ ही उन्होंने डॉक्टर महादेव डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से भी विषय सामग्री समय समय पर उपलब्ध कराते रहते हैं. आपका यूट्यूब पर “Scouting Mahadev” नाम से चैनल भी है जिसमें स्काउटिंग से संबंधित गतिविधियां प्रस्तुत हैं. साथ ही “Searchlook Mahadev, brijesh Mahadev, update Mahadev, schooling Mahadev” व doctor Mahadev के नाम से भी यूट्यूब चैनल संचालित करते हैं. कोरोना काल से पहले समय-समय पर सार्वजनिक स्थलों पर भी बतौर स्काउटर सेवा कार्य करते रहे हैं, चाहे मेला हो या रेलवे स्टेशन पर प्याऊ का कार्य सभी जगह अपनी टीम के साथ सेवा देकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहे हैं. राज्य स्तरीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाले डॉक्टर बृजेश महादेव बधाई के पात्र है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close