मुख्य समाचार
लिलासी में सड़क दुर्घटना में एक की मौत,3 घायल।

लिलासी – सोनभद्र ( आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी )
म्योरपुर थाना अंतर्गत लिलासी गांव में दो बाइक में जोरदार भिडंत हो गई, जिसमे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वही तीन लोग घायल बताए गए।

लिलासी निवासी अमर लाल अपने पत्नी के साथ घर जा रहा है घर पहुंचने से करीब १०० मीटर दूर ही एक बाइक से जोरदार भिडंत हो जाने के कारण, दूसरे बाइक पर सवार होती लाल नाम के युवक निवासी खरटिया पोस्ट नौडीहा का मौके पर मौत हो गई।

दूसरे बाइक पर सवार एक और युवक राम सिंह निवासी सुपाचुआ का बताया गया जिसे भी गंभीर चोट आई है। मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दिया।

Live Share Market