मुख्य समाचार
विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचे एसडीएम व सीओ दुद्धी।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र उप जिलाधिकारी रमेश कुमार व सी ओ राम आशीष यादव ने मुड़ीसेमर,धूमा सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का थाना प्रभारी विंढमगंज सहित किया निरीक्षण।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न मतदान केंद्रों का चुनाव पूर्व शासन के निर्देश के क्रम में एसडीएम सीओ दुद्धी द्वारा निरीक्षण किया गया जिससे आगामी चुनाव सुबह उठ के तरीके से संपन्न कराई जा सके।
