ग्राम बीडर क्रय विक्रय की दुकान पर चना,तेल,नमक राशन का मंडल उपाध्यक्ष ने मुफ्त वितरण कराया।

- – सरकार की पहल का सुभेष कुमार मौर्य नें दिलाया लाभ।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहल पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत कार्ड धारको को 1 लीटर पामोलिन आयल, 1किलो चना, नमक 1kg सहित गेहूं और चावल प्रति यूनिट 5 किलोग्राम प्रदान कराए जाने का सुनहरा अवसर का शुभारंभ ग्राम पंचायत बीडर दुद्धी सोनभद्र स्थित क्रय विक्रय केंद्र पर शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष सुभेष कुमार मौर्य के कर कमलों द्वारा प्रारंभ कराया गया।

मंडल उपाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी करोना से अब तक मुफ्त में अन्य का घरों में भंडारण सरकार ने कर धैर्य को टूटने नहीं दिया वरना जनधन की बड़ी हानि हो सकती थी, गरीबों दलितों, पिछड़ों के आशीर्वाद से पुनः बनेगी उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार, विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि वैश्विक महामारी में जहां विपक्ष घरों में कैद था ऐसे संकट के समय में भाजपा की सरकार ने सब की सुध ली, लोग सत्ता पाने के लिए दुष्प्रचार कर रहे और सरकार अपना काम कर 16 से 18 घंटे रही है। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल अश्वनी पटेल, रणजय कुशवाहा, सहित कार्ड धारक मौजूद थे।