पूर्वांचल के कद्दावर नेता वीरेंद्र कुमार पाठक ने ली भा ज पा की सदस्यता।

सोनभद्र – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात
प्रदेश कार्यालय में ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी कांत वाजपेई की मौजूदगी में बलिया व सोन भद्र के कद्दावर नेता वीरेंद्र कुमार पाठक सहित बारह अन्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है!!मेजर कैलाश सागर ( बसपा नेता) अमिता वाजपेई, बलदेव चौधरी( कांग्रेस)परमेश्वर गिरी (कांग्रेस)कुंवर सिद्ध राज सिंह ( सपा)भानु प्रकाश मिश्रा,विनय कुमार शुक्ला,आनंद किशोर अवस्थी,सम्मान सिंह सहित अन्य लोगो ने बृहद कार्य क्रम में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

बताते चले वीरेंद्र कुमार पाठक बलिया के कद्दावर नेता सात बार के विधायक, तीन बार के उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बच्चा पाठक के भतीजे है सन 2014 के लोक सभा चुनाव में आपने बसपा के बैनर तले चुनाव लड़कर डेढ़ लाख से ज्यादा वोट पाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

कयास लगाए जा रहे है श्री पाठक के भाजपा में आने से सपा और बसपा के ब्राह्मण वोटों में सेंध लगेगी!! जन चर्चा के अनुसार भाजपा नेतृत्व बलिया से चुनाव लडने का अवसर प्रदान कर सकती है!!
