बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मंडल स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में चमके बच्चे।

डाला,सोनभद्र। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित छठवीं मंडल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन जनपद भदोही द्वारा किया गया, जिसमें उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग के खो-खो प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय पनारी की छात्राओं ने एक बार फिर गोल्ड पर कब्जा किया।

टीम के कोच प्रदीप यादव ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय पनारी के बालिकाओं का यह लगातार 2017, 2018 एवं 2021 में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, अपने गांव, अपने ब्लॉक, अपने जनपद का नाम रोशन किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जगह सुनिश्चित किया।
इस टीम को सुसज्जित तैयार करने में कोच प्रदीप यादव, अरविंद यादव, एवं संजीव तिवारी का बहुमूल्य योगदान रहा और विद्यालय के सभी स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।