Duddhi CHC – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के अधीक्षक बने डॉक्टर मनोज कुमार इक्का।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आज से अधीक्षक की जिम्मेदारी डॉ मनोज कुमार एक्का को दी गई है, इससे पूर्व अधीक्षक पद की जिम्मेदारी डॉक्टर गिरधारी लाल के पास थी ज्ञात कराना है कि लगातार वैश्विक महामारी कोरोना टीकाकरण में अपेक्षाकृत समय से टारगेट पूरा न करने को लेकर सी डी ओ द्वारा गत माह कड़ी नाराजगी जाहिर की गई थी।
साथ ही माननीय विधायक हरिराम चेरो द्वारा भी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ महाराज जी से मकरा में दर्जनों लोगों की मौत को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की लापरवाही सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी अधीक्षक आदि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीर लापरवाही बरते जाने का मरीजों के उपचार में शिकायत किया गया था जिसकी जांच मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को प्राप्त हुआ है से जोड़कर सूत्रों की माने तो अधीक्षक की नई नियुक्ति को देखा जा रहा है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में आम जनों का बेहतर उपचार हो और आदिवासी गिरीवासी क्षेत्र के जनता का भला हो।