मुख्य समाचार
कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल।

डाला – सोनभद्र /अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र ।हाथीनाला थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर भूतहिया पुलिया के पास कार की चपेट में आने से मोटरसाईकिल सवार घायल हो गया।घटना के सम्बंध में हाथीनाला पुलिस ने बताया कि अनिल गिरी(32) निवासी जमुगाई-घोरावल शक्तिनगर से अपने घर मोटरसाईकिल द्वारा जा रहा था।

तभी हाथीनाला थाना क्षेत्र के भूतहिया पुलिया के पास पहुचा ही था कि सामने से आ रही कार की चपेट में आने से वह गिरकर घायल हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को रेनूकोट अस्पताल ले गई।जहाँ गंभीर स्थिति को देख उसे ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
Live Share Market