दुद्धी जिला नहीं, तो हो सकता है कई गांव में मतदान बहिष्कार। – दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
बहुप्रतीक्षित ” दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ ” संघर्ष मोर्चा के द्वारा आहूत मुंसिफ कोर्ट गेट पर आक्रामक लहजे में लंबे अरसे से दुद्धी जिला की मांग की उपेक्षा को लेकर अब संघर्ष मोर्चा के लोग कई गांव में “दुद्धी जिला नहीं तो मतदान नहीं “का बिगुल फूंक सकते हैं परंतु संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने वेट एंड वॉच का रुख अख्तियार करते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का मार्ग अपनाया है।

ज्ञात कराना है कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो के पहल पर संघर्ष मोर्चा के 4 सदस्य टीम का मुलाकात लखनऊ गत दिनों हुआ था जिसमें मोर्चा के लोगों की बातों को मुख्यमंत्री द्वारा गंभीरता पूर्वक सुना गया और समय आने पर निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया है, मुख्यमंत्री का जनसभा 22 दिसंबर 2021 को हाइडिल मैदान जनपद सोनभद्र में होना सुनिश्चित है, संघर्ष मोर्चा के लोगों का उस दिन कार्यक्रम की संभावना सूत्रों द्वारा की जा रही है। अगर दुद्धी जिला के मांग की उपेक्षा पी जाती है तो मोर्चा के आह्वान पर मतदान बहिष्कार कल बड़ा निर्णय लिया जा सकता है, जो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं होगा, संघर्ष मोर्चा ने उम्मीद किया है कि दिनांक 22 दिसंबर के जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री महोदय मुख्यालय पर दुद्धी जिला की घोषणा करें जिससे जनाक्रोश को भड़कने से रोका जा सके।

प्रदर्शन के दौरान सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी, मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा, प्रेमचंद यादव एडवोकेट, प्रवक्ता रामपाल जौहरी,उपाध्यक्ष उदय लाल मौर्या, सत्यनारायण यादव, विष्णु कांत तिवारी, अरुणोदय जौहरी, वीरेंद्र कुमार अग्रहरि, अजय रत्नेद्र जायसवाल,संजय यादव,आशीष कुमार गुप्ता, राकेश अग्रहरी,जीवन राम चंद्रवंशी,राकेश तिवारी, राजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, अमरावती देवी, उमेश कुमार सोनी सहित मोर्चा के पदाधिकारी एवं दर्जनों अधिवक्ता मौके पर मौजूद रहे।