संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को बालिकाओं फिटनेश के लिये जगह उपलब्ध कराने के संबंध में दिया प्रार्थना पत्र।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी / आशीष गुप्ता- सोनप्रभात
दुद्धी तहसील में तहसील दिवस के अवसर पर तमाम बालिकाओं महिलाओं के स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए नगर पंचायत दुद्धी में जगह ना होने के कारण बालिकाओं और महिलाओं का सपना चकनाचूर होता जा रहा है।
मैं भी बॉक्सर बनूँगी, एथलेटिक्स आदि विभिन्न प्रकार के खेलो में आज महिलाएं प्रतिभाग करके देश के लिए मेडल प्राप्त कर रही हैं लेकिन दुद्धी में महिलाओं के लिए किसी भी तरह का फिटनेस/स्वास्थ्य के लिए कोई भी जगह उपलब्ध नहीं है। आज सरकार की महिला सशक्तिकरण अभियान खेलो इंडिया खेलो योजना से दुद्धी निवासी काफी प्रभावित है।
इस संबंध में ज्ञानेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में कुमारी ज्योति और अन्य के द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक पत्र दिया गया।

आदिवासी बहुल क्षेत्र तथा संसाधन विहीन होने के कारण क्षेत्र का नाम महिलाएं या बालिका रोशन नहीं कर पा रही हैं। स्थानीय स्थल पर पिंकथान और गोल्ड मेडल प्राप्त महिला श्रीमती संगीता वर्मा, वंदना कुशवाहा आदि बालिकाओं के निर्देशन में महिलाओं के स्वास्थ्य व फिटनेस के लिए नगर पंचायत दुद्धी में स्थान व जगह जगह का अभाव है जिससे बालिकाएं और महिलाएं अपने फिटनेश के लिए काफी परेशान है। जिला अधिकारी महोदय से निवेदन किया है कि बालिकाओ के लिये दुद्धी मे जगह उप्लब्ध कराने की कृपा करे। जिससे बालिकाएं/ महिलाएं अपने समाज, देश का नाम रोशन कर सके।
