मुख्य समाचार
बालू लदी हाईवा अनियंत्रित होकर पलटा चालक खलासी बचे बाल-बाल।

डाला – सोनभद्र /संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के आज रविवार को गुरमुरा में अनियंत्रित होकर एक बालू लोड हाइवा अनियंत्रित हो कर पलट गई जिसमें चालक व खलासी बाल-बाल बच गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा भैसामुण्डा से बालू लोड करके राबर्ट्सगंज जा रहा था कि गुरमुरा में नारायण होटल के पास अनियंत्रित होकर बिजली का पोल को तोड़ते हुए पलट गई गनीमत अच्छा था कि उस समय कोई सामने नही था नही तो बड़ी घटना घट जाती बहरहाल चालक व खलासी को हल्का फुल्का चोट आई हैं। निजी चिकित्सालय में उपचार कराएं है।
