निगम की फाइलों तक सिमटा है स्वच्छता अभियान और अमृत मिशन योजना।

विंध्यनगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”
25 जून 2015 को घोषित हुई प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल अमृत योजना छै साल बीत जाने के बाद भी आज तक सैकड़ों घरों तक नही पहुंच पाई है, नगर निगम को गृह कर चुकाने वाली अनेक पाश कालोनियों में नल का कनेक्शन तक भी नहीं हुआ है!! अनेक रह वासियों ने बताया करोड़ों रुपए राजस्व उगाने वाला यह नगर निगम द्वारा कभी आश्वासन तो कभी बजट का रोना लेकर। टाल दिया जाता है!! वार्ड 31 ढोटी स्थित इंद्र पुरी के रहवासियों ने बताया कि इस पाश कालोनी के आधे घरों में अभी तक पानी का कनेक्शन भी नही पहुंचा है!!

यही हाल यहां की नालियों का है, प्रशासन की मंशा घर घर स्वच्छता सर्वे , हर वार्ड में कैंप, स्वच्छता को एक महा अभियान के रूप में चलाकर लोगो की समस्या का निवारण तथा आगामी स्वच्छता रैकिग में उच्च स्थान प्राप्त करना है !! यहां के रहवासी भी निरंतर रैंकिंग के सुधार में सहयोग प्रदान कर रहे है!! बस जरूरत है नगर निगम भी सक्रियता व सही मोनिटिरिग कर अपने दायित्व का गंभीरता से निर्वाहन करे!!
