gtag('config', 'UA-178504858-1'); टाउन क्लब दुद्धी - मैत्रीपूर्ण उद्घाटन मैच में डीएम एकादश ने मारी बाजी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

टाउन क्लब दुद्धी – मैत्रीपूर्ण उद्घाटन मैच में डीएम एकादश ने मारी बाजी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोनप्रभात

  • दुद्धी टाउन क्लब मैदान पर 35 वॉ अन्तर्राजीय टूर्नामेंट का हुआ भव्य आगाज।
  • मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ने विशिष्ट अतिथि राजकुमार अग्रहरी के गेंद पर बल्लेबाजी कर खेल का किया शुभारम्भ।

दुद्धी/ सोनभद्र| 35 वॉ अन्तर्राजीय टूर्नामेंट के उद्घाटन मैत्रीपूर्ण मैच मीडिया एकादश व डीएम एकादश के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर डीएम एकादश ने 15 ओवरों 6 विकेट खोकर मैच में 145 रन का लक्ष्य मीडिया एकादश के लिए दिया जिसमें 8 विकेट खोकर मीडिया एकादश 15 ओवरों की समाप्ती पर 129 रन पर सिमट गई|

मुख्य अतिथि हरिराम चेरों ने डीएम एकादश की ओर से कप्तानी कर रहे उपजिलाधिकारी रमेश कुमार को विजेता ट्राफी से पुरस्कृत किया वहीं मीडिया एकादश की टीम की कप्तानी कर रहे सतीश भाटिया को उपविजेता ट्राफी देकर पुरस्कृत किया| खिलाड़ियों को संबोधित करते मुख्य अतिथि हरिराम चेरों ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ,प्रत्येक हार से सबक मिलती है और अगली जीत सुनिश्चित होती है ,बेहतर खेल के लिए दोनों टीम को बधाई दी, मैच में प्रोत्साहन में खिलाड़ियों के लिए पुरुस्कार की घोषणा की गईं थी,उन्होंने टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुमित सोनी व महामंत्री जबी खां को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया |

विशिष्ट अतिथि राजकुमार अग्रहरी ने कहा कि पिछले 35 वर्षो से अन्तर्राजीय टूर्नामेंट का आयोजन होता चला आ रहा है इसके लिए मैं टाउन क्लब दुद्धी के पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ ,खेल से युवाओं का मानसिक व शारीरिक विकास होता है प्रत्येक व्यक्ति को इसे जीवन का अंग बनाना चाहिए| इससे पूर्व मुख्य अतिथि हरिराम चेरों व विशिष्ट अतिथि राजकुमार अग्रहरी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाया
और मुख्य अतिथि ने विशिष्ट अतिथि के गेंद पर बल्लेबाजी कर खेल का शुभारंभ किया|

इसके उपरान्त रोमांचक मुकाबला प्रारम्भ हुआ, मंच पर मौजूद पर राहुल श्रीवास्तव ,गोपाल दास जायसवाल ,कमल कुमार कानू , सत्यनारायण सिंह ,जिला मंत्री दिलीप पांडेय , रामपाल जौहरी , अरुणोदय जौहरी ,मनीष जायसवाल ,प्रेम नारायण सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला औफजाई किया वहीं संचालन सुनील जायसवाल व इरफान खिलाड़ी ने संयुक्त रूप से किया वहीं कमेंट्रेटर की भूमिका सलीम खां ने निभाई|

डीएम एकादश की तरफ से दुद्धी सीओ राम अशीष यादव ,बीडीओ अनिल कुमार वर्मा ,एसआई जयप्रकाश शर्मा ,एसआई संदीप राय ,अरविंद यादव सहित अन्य मौजूद रहें| वहीं मीडिया एकादश की तरफ से सुनील तिवारी ,प्रभात कुमार , नीरज भाटिया , शमीम अंसारी ,इब्राहिम खां , रवि रवानी ,जितेंद्र चन्द्रवंशी सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close