मुख्य समाचार
सोनभद्र बार एसोसिएशन के सत्र 2021-22 के चुनाव की तिथि घोषित।

सोनभद्र – सोन प्रभात – राजेश पाठक
- 27 दिसंबर को होगा चुनाव,लेखराज देव पाण्डेय बनाए गए मुख्य निर्वाचन अधिकारी।
सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के सत्र 2021- 2022 के चुनाव कराए जाने को लेकर एल्डर्स कमेटी सोनभद्र बार एसोसिएशन की बैठक सोमवार को एल्डर कमेटी के चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र एडवोकेट की अध्यक्षता में बार भवन में हुई। उक्त बैठक में सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव कराये जाने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी लेखराज देव पाण्डेय को नियुक्त किया गया।सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि 27 दिसम्बर घोषित की गई। बैठक में सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी एवं महामंत्री सत्यदेव पाण्डेय तथा एल्डर्स कमेटी के सदस्य भोला सिंह यादव , उमेश कांत श्रीवास्तव, अरुण प्रताप सिंह एवं गजेंद्र नाथ दीक्षित मौजूद रहे।
Live Share Market