gtag('config', 'UA-178504858-1'); खुलासा:-शिव पुर से ट्रैक्टर ट्राली चोरी के मामले में सोनभद्र के चर्चित कबाड़ी सहित 6 गिरफ्तार - सोन प्रभात लाइव
अन्यआस-पासक्राइममुख्य समाचार

खुलासा:-शिव पुर से ट्रैक्टर ट्राली चोरी के मामले में सोनभद्र के चर्चित कबाड़ी सहित 6 गिरफ्तार

सोनप्रभात लाइव

वाराणसी/सोनभद्र:-ट्रैक्टर ट्राली चोरी के मामले में पुलिस ने शिवपुर नर से राबट्र्संगंज तक 50 कैमरों की के फुटेज को खंगाला और ट्रैक्टर चोरों 7 तक पहुंच गई। इस मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार करने उनकी निशानदेही पर ट्राली बरामद की गई। की पकड़े गए आरोपितों के बारे न में एसीपी कैंट डा. अतुल अंजान र त्रिपाठी ने बताया कि बीते पांच नवंबर को शिवपुर के परमानंदपुर न निवासी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाने वाले अशोक पंडित का = समेत ट्रैक्टर उनके घर के बाहर चोरी हो गया था। इस मामले जांच कर रहे शिवपुर थाना | रविशंकर त्रिपाठी ने जांच के टीम गठित करके क्षेत्र में लगे की फुटेज की जांच की। इसमें व्यक्ति बाइक पर सवार होकर परमानंदपुर की ओर जाते दिखे थोड़ी देर बाद इनमें से एक बाइक से और दूसरा ट्रैक्टर से आते दिखाई दिया। पुलिस ने इनके आगे जाने के रास्ते पर लगे कैमरों की जांच की तो रिंग रोड से राजातालाब की ओर जाते दिखे। इसके बाद मीरजापुर सेराबर्ट्सगंज तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर ट्रैक्टर में डीजल भी भरवाया। सभी जगहों पर तो नकद रुपये दिए लेकिन मीरजापुर से आगे एक पेट्रोल पंप पर यूपीआइ से आनलाइन पेमेंट किया। इससे पुलिस को उनके बारे में जानकारी मिल गई

लगभग 50 कैमरों की फुटेज को की जांच करते हुए पुलिस राबर्ट्सगंज प्रभारी में वहां पहुंच गई जहां आरोपितों ने लिए ट्रैक्टर को बेचा था। इसके आधार कैमरों पर सोनभद्र के माइकल सोनकर, दो अभिषेक जायसवाल, अमित कुमार चौबे, दिनेश कुमार गुप्ता, संदीप । तिवारी, सुलतानपुर के सिंहौली के मानिक चंद्र गुप्ता को शिवपुर व राबर्ट्सगंज से गिरफ्तार किया। पूछताछ में माइकल सोनकर, अभिषेक जायसवाल व मानिकचंद गुप्ता ने बताया कि पावरबैंक ट्रैक्टर व एक पीले रंग की हाइड्रोलिक ट्राली परमानंदपुर से चोरी करके सोनभद्र ले जाकर अपने मित्र संदीप तिवारी के जरिए से धर्मशाला चौक में दिनेश कुमार गुप्ता कबाड़ी की दुकान पर ट्रैक्टर बेच दिया। इसके बदले 45 हजार रुपये मिले जो आपस में बांट लिए नौ हजार रुपये संदीप ने ले लिए थे। ट्राली को मानिकचंद्र गुप्ता को मालिक बनाकर फर्जी कागजात के आधार पर अमित कुमार चौबे की मदद से 75 हजार रुपये में बेच दिया। जिसमें 60 हजार रुपये मिले थे। ट्रैक्टर चोरी में जिस बाइक का इस्तेमाल किया वह अभिषेक जायसवाल की है। पकड़े गए आरोपित शिवपुर तरना में किराए का मकान लेकर रहते थे। वाहन चोरी करके राबर्ट्सगंज में कबाड़ियों को बेच देते थे। आरोपितों के खिलाफ राबर्ट्सगंज समेत अन्य जगहों पर मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए कबाड़ी दिनेश ने बताया कि छह नवंबर को माइकल सोनकर, अभिषेक जायसवाल, मानिकचंद गुप्ता तथा संदीप तिवारी मेरी दुकान पर एक पावरट्रैक ट्रैक्टर यूपी 65 बीपी 5039/ लेकर आये थे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close