“हमारा आंगन हमारे बच्चे” उत्सव कार्यक्रम बी.आर.सी. देवरी पर हुआ संपन्न ।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोनप्रभात
उत्तर प्रदेश में “हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव” का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरी में आज मंगलवार को म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

म्योरपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रताप सहाय ने सरस्वती माता की फोटो पर पूजा अर्चना करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रताप सहाय ने कहा कि “अब बेसिक शिक्षा, पुष्टाहार और बाल विकास भी हमारे एक अभिन्न अंग हो चुके हैं। साथ- साथ निपुण भारत अभियान चलाया जा रहा है। जो पठन पाठन और संख्यात्मक कौशल हेतु एक राष्ट्रीय पहल है। इसके लिए सामुदायिक सहभागिता जरूरी है। प्रत्येक माह विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में इसकी चर्चा की जानी चाहिए। नर्सरी, प्री प्राइमरी, कक्षा 1 और 2 के साथ बाल वाटिका में 5 से 6 वर्ष के बच्चे आएंगे। जिनके लिए सरकार द्वारा किताबें और अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा।”

इस अवसर पर रजनीश श्रीवास्तव (ए.आर.पी.)ने कहा कि “हमारा आंगन हमारे बच्चे को उत्सव में आंगन का मतलब यह है कि जो प्री प्राइमरी उम्र के बच्चे हैं उन्हें भी अब हम सभी लोगों को अपने स्कूलों में जुड़ना है।”

अंत में सभी उपस्थित शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग के दायित्व पर खरा उतरने और म्योरपुर ब्लॉक को शिक्षा में अग्रसर करने हेतु अखिलेश पांडे (ए.आर.पी)
ने सभी को अपने हाथ आगे खड़ा करके शपथ दिल आया।

इस अवसर पर राममूर्ति सर (ए.आर.पी) ने कहा कि “हम सभी को अपने ब्लाक को एक प्रेरक
ब्लाक बनाना है।”
श्री इस दौरान म्योरपुर की सी.डी.पी.ओ., समस्त संकुल शिक्षक, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री बब्बन प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल मंत्री गलर राम भास्कर और काफी संख्या में शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।