gtag('config', 'UA-178504858-1'); जेएमडी दिल्ली ने आजमगढ़ को दी पटखनी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जेएमडी दिल्ली ने आजमगढ़ को दी पटखनी।

लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

म्योरपुर विकासखंड के लिलासी गांव में राजा चंडोल बनवासी सेवा समिति लिलासी के तत्वावधान बंशीधर स्मृति तृतीय एवं सैतीसवीं अंतर राज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 29 व 30 जनवरी को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान लिलासी रामनरेश जायसवाल ने किया। प्रतियोगिता मे नगर उंटारी इलाहाबाद ,मुजफ्फरनगर, आजमगढ़ मिर्जापुर, बिश्रामपुर, छत्तीसगढ़, चंदौली ,अनपरा घोरावल सहित कुल 40 टीमो ने प्रतिभाग किया।


दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता क्षेत्र की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता कही जाती है। पहला सेमीफाइनल का मुकाबलाग्राम प्रधान मधुबन बर्फी लाल द्वारा प्रायोजित टीम आईक्लब अनपरा और करण मिष्ठान व फल भंडार लिलासी चौराहा द्वारा प्रायोजित टीम आजमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें आजमगढ़ ने लगातार दो सेटों में 15 -10 और 15 -13 से मुकाबले को जीता था।

दूसरा सेमीफाइनल रामदास स्पोर्टिंग क्लब कुदरी द्वारा प्रायोजित टीम मिर्जापुर और मूर्ता ग्राम प्रधान द्वारा प्रायोजित टीम जे एम डी दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमे जे एम डी दिल्ली लगातार दो सेटों में 15- 12 और 15 – 13 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की की। फाइनल मुकाबला जेएमडी दिल्ली और लिलासी चौराहा करन मिष्ठान और फल दुकान द्वारा प्रायोजित टीम आजमगढ़ के बीच खेली गई। जिसमें जे एम डी दिल्ली ने लगातार दो सेटों15-13,15-9 से आजमगढ़ की टीम को हराकर फाइनल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया।

इस दौरान इस दो दिवसीय आयोजन में क्षेत्र के कई बड़े नाम विशिष्ट अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में शिरकत कीया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी विधायक हरिराम चेरो ने विजेता टीम को ट्राफी और व्यक्तिगत पुरस्कार से पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि विधायक हरिराम चेरो ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के खेल का आयोजन वनवासी समाज के सशक्तिकरण एवं बनवासी बच्चों को आगे बढ़ाने का काम करेगा इसके लिए समिति के लोग बधाई के पात्र हैं खेल से व्यक्ति का मन और शरीर स्वस्थ रहता है ।

इस अवसर पर खेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा सेवानिवृत्त जिला जज राजन चौधरी,ग्राम प्रधान लीलासी रामनरेश जायसवाल, ग्राम प्रधान मधुबन बर्फी लाल, आयोजन के प्रबंधक डॉ लखन नाम जंगली, एड0 रविकांत गुप्ता, प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद, कमलेश पाण्डे। मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट ,डॉक्टर लवकुश प्रजापति, नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट प्रेमचंद एडवोकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close