उत्तर प्रदेश सरकार के पहल पर दुद्धी विधायक ने 337 ग्रामीणों को तहसील सभागार में बांटे घरौंनी प्रमाण पत्र।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के महत्वपूर्ण फैसले के अनुपालन में काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 20 लाख से अधिक 15 लाख ग्राम पंचायतों में घरौनी के भौमिक अधिकार का प्रमाण पत्र की शुरुआत काशी से प्रारंभ की गई विभिन्न जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

तहसील सभागार दुद्धी में आयोजित 337 ग्रामीणों को घरौदां प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिराम चेरो के कर कमलों द्वारा प्रदान कराया गया, हरिराम चेरो ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ऐतिहासिक पहल कर आदिवासी ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्र में स्वामित्व योजना के अंतर्गत भौमिक अधिकार के माध्यम से क्रय विक्रय, लोन आदि की विधिक अधिकार इस प्रमाण पत्र के माध्यम से प्रधान कराया गया, जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी, सरकार ईमानदारी से प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य कर रही है जो सबके सामने है।

उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि आज 337 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत घरौंनी का प्रमाण पत्र वितरण किया गया है शेष ग्रामीणों को क्षेत्रीय लेखपाल और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रमाण पत्र गांव में वितरण किया जाएगा, ठंड के मद्देनजर सीमित लोगों बुलाया जा सका था, अन्य लोगों के घरों तक जल्द प्रमाण पत्र का लाभ प्राप्त होगा।

इस मौके पर तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र यादव, भारतीय के वरिष्ठ नेता राजन चौधरी,मनोज मिश्रा,जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उर्फ बबलू, मनीष कुमार जयसवाल, मंडल उपाध्यक्ष शेषमणि चौबे, भोलू जासवाल, सही तो दर्जनों जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे l