मून स्टार इंग्लिश स्कूल में बच्चों ने मनाया क्रिसमस-डे, 24-26 दिसंबर तक स्कूल में अवकाश।

म्योरपुर – सोनभद्र – आशीष गुप्ता/ सोन प्रभात
- – विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चों ने दो दिन पहले मनाया क्रिसमस-डे।
- – मां मैत्रायिनी योगिनी इ०का० के प्रधानाचार्य रहे उपस्थित, बच्चों को दी बधाई।
- – सेंटा क्लॉज ने छोटे बच्चो का दिल जीता, सेंटा क्लॉज से बच्चों को मिली टॉफी।
म्योरपुर स्थित मून स्टार इंग्लिश स्कूल (Affiliated To CBSE Board 10+2) के प्रांगण में अगले दो दिन तक अवकाश होने के कारण आज ही क्रिसमस-डे मनाया गया। प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना और राष्ट्रगान उपरांत बच्चो के बीच सेंटा क्लॉज बने विद्यालय के छात्र प्रियम ने बच्चो का मन मोहा।
क्रिसमस – डे के बारे में विद्यालय के शिक्षक सुनील ए. पी. ने बच्चों को बताया। प्रधानाचार्या विशाखा रॉय ने बच्चों को सेंटा क्लॉज से बच्चों को सीखने हेतु प्रेरित किया, और अच्छी अच्छी बाते बताई। विद्यालय की छात्रा नैना ने जिंगल बेल गाने पर छोटा सा परफॉर्मेंस से उपस्थित सभी का मन मोहा।
मौके पर उपस्थित मां मैत्रायिनी योगिनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शेषनाथ तिवारी ने बच्चों के परफॉर्मेंस की सराहना की, और मनोबल बढ़ाने वाली बाते कही साथ ही उपस्थित सभी जनों को बधाई दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के मून स्टार इंग्लिश स्कूल प्रधानाचार्या विशाखा रॉय,मां मैत्रायिनी योगिनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शेषनाथ तिवारी, शिक्षक दीपक कुमार, संजय कुमार, ,मुरली मनोहर यादव आशीष गुप्ता, पत्राखन यादव, सुनील ए पी, आलोक पांडे, अपूर्वा राय, आशा देवी, प्रीति, सानू अंसारी समेत विद्यालय के तमाम शिक्षक , बच्चे और विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहे।
सेलीब्रेशन वीडियो यहां –