10 लाख की लागत से ग्राम बघाडू के सांस्कृतिक मंच का विधायक हरिराम ने किया भूमि पूजन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- -प्रत्येक वर्ग के भला के लिए कार्य कर रही प्रदेश की सरकार।
दुद्धी सोनभद्र विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघाडू स्थित जिंदेश्वर महादेव मंदिर के पास 10 लाख की लागत से भव्य सांस्कृतिक मंच का वैदिक रीति अनुसार मंत्रोच्चारण के बीच विधायक हरिराम चेरो ने भूमि पूजन कर जनमानस का वादा पूर्ण किया, क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरे मनोयोग से ईश्वर को साक्षी मानकर कार्य किया हूं जो सर्वविदित है।

पूरी लगन और निष्ठा से जन सेवक बनकर जनता के विश्वास पर खरा उतरने का कार्य किया, अन्य जनप्रतिनिधियों के 27 वर्षों के कार्यकाल में 3 वर्ष का किया गया कार्य जनता के जुबान पर है, उत्तर प्रदेश के डबल इंजन की सरकार सब जाति धर्म पंथ वर्ग के लोगों के भला के लिए ग्रामीण अंचल से जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है हरगांव सड़क, हर घर नल योजना, गांव-गांव विद्युतीकरण,तिहाडी मजदूरों को खाते में पैसे भेजे जाना हो, या हर गरीबों को महीने में दो बार अन्न का वितरण, अब तो सरकार ने सबको भौमिक अधिकार घरौंना प्रमाण पत्र भी घर घर दे रही, अर्थात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में प्रत्येक तबके के लिए कार्य ईमानदारी पूर्वक किया जा रहा हमें भी 2 वर्ष करोना में व्यतीत होने के बाद भी शेष बचे 3 वर्षों में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। जिसे मैं अंतः करण से गौरवान्वित महसूस करता हूं, सबका साथ लेकर विकास का कार्य किया गया है।

दुद्धी विधानसभा क्षेत्र 403 काफी बड़ा होने के बावजूद भी क्षेत्र के कोने-कोने तक विकास की गाथा लिखी गई है, परंतु करोना के कारण समय कम मिल पाया जिससे कई कार्य करने का अवसर नहीं मिल पाया, परंतु क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई पक्षपात नहीं की गई, पर्यटन के क्षेत्र में दुद्धी विधानसभा क्षेत्र को एक विशेष स्थान दिलाने में सफलता अर्जित की गई, ब्लड बैंक से लाखों लोगों का गर्भवती महिलाओं, कुपोषित मरीजों के इलाज मे खून की कमी से होने वाले मृत्यु को रोका गया, आने वाले समय में शेष बचे कार्य को इसी प्रकार की इमानदारी पूर्वक कार्य का भरोसा क्षेत्रीय विधायक ने दिलाया, मुख्य अतिथि हरिराम चेरो का भव्य स्वागत माल्यार्पण कर किया गया, इस मौके पर ग्राम प्रधान अब्दुल्लाह, एडीओ पंचायत समर बहादुर सिंह,पूर्व प्रधान धरमू सिंह,रमाशंकर गुप्ता,आनंद कुमार अग्रहरी, बीडीसी धान सिंह, सादिक हुसैन,सुमित सोनी, अयूब खान, राजेंद्र सिंह, मीरा सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे, हरिराम चेरो जिंदाबाद के जमकर नारेबाजी की गई। कुदाल चलाकर क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पुष्प, रोरी,अक्षत, धूप दीप के सानिध्य में सांस्कृतिक मंच का आस्था के साथ पूजन किया।