टीसीडी दुद्धी – बलिया ने चोपन को 84 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान किया सुनिश्चित।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र टाउन क्रिकेट क्लब मैदान पर 35 वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के शानदार आयोजन के बीच बलिया क्रिकेट टीम ने 84 रनों के अंतराल से चोपन टीम को बुरी तरह पराजित किया, और सेमीफाइनल में अपना स्थान बलिया की टीम ने सुनिश्चित किया, मैच का टॉस चोपन क्रिकेट टीम नफीस द्वारा जीता गया, और क्षेत्ररक्षण करने का चोपन ने फैसला लिया,20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया।

बलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मोहम्मद सैफ ने चार छक्कों और सात चौकों की मदद से 59 रनों की लाजवाब पारी खेली,इसके अतिरिक्त आरजू ने 7 छक्कों की मदद से 84 रन अपने खाते में अर्जित किए, वही मुरारी ने 4 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 43 रन बनाए, वही पंकज ने 3 छक्का और एक चौका लगाते हुए 26 रन अपने खाते में अर्जित कीए, चोपन के गेंदबाज विनीत, राज नायक और कौशल ने दो-दो विकेट अर्जित किए, 209 रनों के जवाब में दूसरी पाली खेलने के लिए उतरे चोपन की टीम ने 17 ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

बलिया के खिलाड़ी आरजू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया,मुख्य अतिथि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता प्रभात कुमार द्वारा पुरस्कृत विजेता टीम को किया गया। मैच के अंपायर की भूमिका में सुनील कुमारगुप्ता और इकबाल कुरैशी, स्कोरर आर्यन व राहुल विराट कमेंट्री मोहम्मद सलीम खान द्वारा किया गया।आज का मैच शाहगंज और अनपरा के बीच खेला जाएगा इस आशय की जानकारी टाउन क्रिकेट क्लब के आयोजक मंडल ने दी।