अनपरा ने शाहगंज को 158 रन से पराजित किया।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
मैन ऑफ द मैच अनपरा के संजय
दुद्धी सोनभद्र । टाउन क्रिकेट क्लब के मैदान पर अनपरा और शाहगंज के बीच खेले गये मैच मे अनपरा टास जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुये बीस ओवर मे 305 रन सात विकेट खोकर बनाये| जिस मे संजय ने 5 छक्के और 9 चौके के मदद से 80 रन बनाये, अंकित कुमार ने 3 छक्के 8 चौके के मदद से 64 रन बनाये, विश्वजीत कुमार ने 6 छक्के 5 चौके के मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और गेंदबाज रोहित ने 4 ओवर मे 45 रन दे कर 3 विकेट, राहुल कुमार ने 4 ओवर मे 51 रन देकर 2 विकेट, सेराज ने 3 ओवर मे 45 रन देकर एक विकेट अर्जित किये।

दुसरी पाली मे बल्लेबाजी करने उतरे शाहगंज की टीम ने 18.3 ओवर मे अपने सभी विकेट खोकर 147 रन बनाकर | जिसमें अल्कामा ने 3 छक्के 4 चौके के मदद से 39 रन बनाये, अल्फ़ाज़ ने 4 चौके के मदद से 31 रन, हरिओम 3 छक्के 1 चौके के मदद 26 रन बनाये| रोहित ने 3 चौके के मदद से 14 रन बनाये| अनपरा के गेंदबाज आविक ने 3 ओवर मे 11 रन देकर 2 विकेट, मयंक ने 2 ओवर मे 14 रन देकर एक विकेट, अंकित ने 0.4 ओवर मे 4 रन देकर 2 विकेट झटके इस तरह अनपरा की टीम ने शाहगंज के टीम को 158 रन से पराजित किया| अनपरा के खिलाड़ी संजय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया | जिसे आज के मुख्य अतिथि विशाल सिंह, डॉ गौरव के द्वारा संयुक्त रुप से पुरष्कृत किया गया| अम्पायर की भुमिका इकबाल कुरैशी व डा सुनिल गुप्ता रहे व स्कोरर अजीत जयसवाल व राहुल कुमार रहे| अगला मैच कल सुपर स्टार राबर्टसगंज व गाजीपुर के बीच खेला जायेगा| इस आशय की जानकारी कमेटी के आयोजन मंडल द्वारा दिया गया|