उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र ने अत्यधिक ठंड व शीतलहर को देखते हुए शीतकालीन अवकाश एवं विद्यालय समय परिवर्तन के लिये दिया ज्ञापन।

रॉबर्ट्सगंज – सोनभद्र (आशीष गुप्ता / सोन प्रभात)
प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के जिलाध्यक्ष श्री योगेश कुमार पाण्डेय जी द्वारा अत्यधिक ठंड व शीतलहर को देखते हुए शीतकालीन अवकाश एवं विद्यालय समय परिवर्तन के लिये श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया और कहा है कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में सबसे ज्यादा अति पिछड़े और गरीब वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं जिनके पास ठंड के लिए पूरे कपड़े नहीं है। अभी भी काफी बच्चे स्वेटर नहीं खरीद पाए हैं। जिससे ठंड लगने से बच्चों के बीमार पड़ने की बहुत ज्यादा संभावना है क्योंकि सोनभद्र की भौगोलिक स्थिति अन्य जगहों से काफी अलग है जहां मारकुंडी से नीचे अत्यधिक गलन होती है।

कहीं-कहीं पर ही सिर्फ धूप आ पाती है आपसे अनुरोध है कि हमारे नौनिहाल बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के सभी शिक्षक गण मांग करते हैं कि अत्यधिक शीतलहर व गलन तक शीतकालीन अवकाश प्रदान करें। तथा विद्यालय समय 10:00 सुबह से 2:00 बजे दोपहर तक करने के लिये प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र आपसे माँग करता है।जिससे हमारे नौनिहाल बच्चे ठंड के कारण बीमार ना हो पाए।