सोमवंशी जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत – एस डी गर्ग

- है और बात हाथ से मिलाना हाथ का,दिल से कभी हाथ को मिला कर देखिए!!
- युवाओं ने फल ,चाकलेट, स्टेशनरी आदि वितरित कर मनाया जन्म दिन।
विंध्य नगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”
युवाओं में कार्य करने का जज्बा और समाज कल्याण हेतु मजबूत संगठन तथा आपसी सहयोग द्वारा एक साकारात्मक सोच एवम बदलाव के पर्याय रहे सन 2017 से सन18 तक जनपद सिंगरौली में एस डी एम के पद पर कार्यरत रहे स्वरोचिस सोम वंशी (आईएएस) का जन्म दिन यहां के युवा बड़े उत्साह के साथ मनाते आ रहे है।

यहां के युवा, समाजसेवी तथा संगठन आपके जन्म दिवस पर रक्त दान, वृक्ष रोपण, असहायों, जरूरत मंदों की सहायता, तथा गर्म कपड़ों का वितरण कर सपनो को पूरा करने में लगे है!! आपके निर्देशन में छात्रों ने अहसास कार्य क्रम चलाया,युवा समाजसेवी शशिधर गर्ग ने बताया उनके मार्ग दर्शन ने युवाओं में एक जोश पैदा किया था,मानवीय संवेदनाओं तथा मानवीय मूल्यों के लिए धरातल पर कार्य करने का जुनून आपने ही पैदा किया।

हर बर्ष की भांति आज भी युवा टीम ने एस डी गर्ग के नेतृत्व में स्कूली बच्चों को स्टेशनरी, चॉकलेट आदि का वितरण किया, वहीं सोमवंशी जी के जन्म दिन पर जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष फरदीन खान के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय सह ट्रॉमा सेंटर में मरीजों व उनके परिजनों को फल आदि वितरित किए गए।इस पुनीत अवसर पर सोमवंशी जी को हार्दिक बधाई व शुभ कामनाएं प्रेषित कर अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए प्रभु से कामना की गई।