gtag('config', 'UA-178504858-1'); निशुल्क परामर्श कैंप नवजीवन सेवा समिति वाराणसी द्वारा लगाया गया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

निशुल्क परामर्श कैंप नवजीवन सेवा समिति वाराणसी द्वारा लगाया गया।

  • समर्पण हॉस्पिटल दुद्धी में हुआ मुफ्त गरीबों का ईलाज।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र समर्पण हॉस्पिटल दुद्धी के निशुल्क परामर्श का कैंप का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो द्वारा फीता काटकर किया गया, विधायक का समर्पण हॉस्पिटल के स्टाफ नर्स द्वारा रोरी पुष्प द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।

तत्पश्चात भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई व पंडित मदन मोहन मालवीय जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित दव्य महान हस्तियों के जन्म उत्सव पर स्मृतियों को याद कर समर्पण हॉस्पिटल के तत्वाधान में नवजीवन हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा कैंप लगाकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब मजलूमो का निशुल्क उपचार कार्यक्रम के मुख्य विधायक अतिथि हरिराम चेरो ने कहा कि महेशानंद भाई जी द्वारा सामाजिक कार्य क्षेत्र में लंबे अर्से तक किया गया जो आज भी जारी है, डॉ गौरव के रूप में एक पौधा पेड़ बनकर शीतलता की छांव लोगों को प्रदान कर आपका और क्षेत्र का नाम आगे बढ़ाया जाएगा ऐसा पूरा विश्वास है, गरीब क्षेत्र के लोगों का उपचार में लूटपाट को लेकर चिकित्सकों को नसीहत देते हुए कहा कि ईश्वर की प्रतिमूर्ति चिकित्सक को मरीज मानता है जिस का मान सम्मान कुछ चिकित्सक नहीं कर रहे और समाज शर्मसार हो रहा है जिससे बचना होगा, अस्पताल के उज्जवल भविष्य की कामना विधायक द्वारा किया गया।

विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी ने कहा कि सेवा भाव के बीच गरीबों का बेहतर सस्ते दर पर उपचार की व्यवस्था कब लोगों को आसानी से मिल पाएगी, महेशानंद भाई जी ने कहा कि इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं की जाएगी और आशा है गरीबों का मुफ्त इलाज भी विधायक व हम सब मिलकर कराने के लिए कृत संकल्पित है, वाराणसी से चलकर आए सभी चिकित्सकों का अभिवादन किया गया, ग्राम राजखड प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार कुशवाहा व मीडिया प्रभारी जितेंद्र चंद्रवंशी स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय ने किया और आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट कर समर्पण हॉस्पिटल को स्नेह से आगे बढ़ाए जाने में पूरा सहयोग का विश्वास दिलाया, इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्मृति चिन्ह व पवित्र धार्मिक ग्रंथ भागवत गीता भेंट कर अभिवादन किया गया, नवजीवन हॉस्पिटल के सभी चिकित्सक गणों का स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर विधायक ने अभिवादन किया और उज्जवल भविष्य की नवजीवन हॉस्पिटल की कामना की।

इस मौके पर सैकड़ों मरीजों का उपचार उपरांत जांच व मुफ्त दवा भी वितरण किया गया, वाराणसी से नवजीवन हॉस्पिटल से डॉक्टर सुनील कुमार जयसवाल सर्जन, डॉ एस चंद्रा, डॉ अंशुमान, डॉ अभिनव कुमार, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ मनीष सिंह आदि चिकित्सक मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल सिंह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र कुमार सिंह, अंजनी कुमार जयसवाल, विवेक शांडिल्य, वीरेंद्र कुमार सिंह, शैलेश कुमार राय, ओंकार नाथ अग्रहरि, सहित जांच विभाग, दवा वितरण विभाग, स्टाफ नर्स सहित आयोजक मंडल के विभिन्न कार्यकर्ता वह पीड़ित सैकड़ों मरीज मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close