gtag('config', 'UA-178504858-1'); नैनो मैराथन का हुआ आयोजन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

नैनो मैराथन का हुआ आयोजन।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला(सोनभद्र) आज रविवार सुबह डाला नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में मां वैष्णो देवी मंदिर से डाला बाज़ार तक नैनो मैराथन व मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ओबरा जैनेंद्र सिंह व ब्लॉक प्रमुख लीला देवी ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ को शुरू किया। इसके उपरांत उप जिलाधिकारी जैनेंद्र सिंह व चौकी इंचार्ज डाला मनोज ठाकुर ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया।

दौड़ में 15-25 वर्ष की उम्र सीमा में प्रथम स्थान पर फारुख पुत्र जफीर खान,द्वितीय स्थान पर शाहरुख पुत्र मो० हसन,तृतीय स्थान पर फारुख पुत्र मो० हसन, 26-35 वर्ष की उम्र सीमा में प्रथम स्थान पर इस्लाम पुत्र स्व. गुल मोहम्मद,द्वितीय स्थान पर विजय यादव पुत्र भईया लाल यादव,तृतीय स्थान पर हरेराम पुत्र राजेंद्र, 36-45 वर्ष की उम्र सीमा में प्रथम स्थान पर सदन साहू पुत्र नारायण साहू,द्वितीय स्थान पर अमित कुमार पुत्र अशर्फी शर्मा,तृतीय स्थान पर देवनारायण पुत्र झुरई, 46-55 वर्ष की उम्र सीमा में प्रथम स्थान पर हंसराज चौधरी पुत्र हंगुर,द्वितीय स्थान पर सोविंद शर्मा पुत्र बनवारी,तृतीय स्थान पर डाला चौकी इंचार्ज मनोज ठाकुर विजय रहे व महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर पार्वती पुत्र जगमोहन,द्वितीय स्थान पर अर्चना पुत्र ओमप्रकाश,तृतीय स्थान पर संध्या पुत्र संजय कुमार विजई रहे।

इस दौरान समिति के संरक्षक व छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने बताया कि नैनो मैराथन में डाला बारी क्षेत्र के कुल 250 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमे 50 महिला प्रतिभागी शामिल थीं। इसके उपरांत अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि डाला नवनिर्माण सेना के द्वारा आयोजित किए जाने वाले ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य सभी युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

इस दौरान आयोजनकर्ताओं में उपाध्यक्ष श्रीकांत पांडे,प्रशांत कुमार पाल,अवनीश पांडे,बसंत सिंह,गोविंद भारद्वाज,अमित मिश्रा,राकेश पासवान,चंदू नियाज़,सर्वेश पटेल,संजय गुप्ता,मनोज गुप्ता,गंगा सागर,मोहित पाठक,योगेश शुक्ला,विकास गुप्ता,विकास जैन,दीपक सिंह,बच्चा,गौतम,आदि डाला नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close