दुद्धी टाउन क्लब – अनपरा को हराकर गाजीपुर सेमीफाइनल में .

दुद्धी -सोनभद्र/ जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र दुद्धी टाउन क्लब के मैदान में चल रहे 35 वे अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सातवां मैच गाजीपुर व अनपरा के बीच खेला गया. टॉस अनपरा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम ने 20 ओवरों में 218 रन 4 विकेट खोकर बनाएं. जिसमें पवन ने 8 छक्के और 8 चौकों की मदद से 110 रन बनाए अभिषेक ने दो छक्का व पांच चौकों की मदद से 55 रन बनाए आमिर ने 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए अनपरा के गेंदबाज विश्वजीत ने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए अंकित ने 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट संजय ने 4 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट अर्जित किया बाद में बल्लेबाजी करते हुए अनपरा की टीम ने 16.2 ओवर में 137 रन 10 विकेट खोकर बनाएं जिसमें दिनेश ने 4 छक्का 4 चौकों की मदद से 43 रन बनाए संजय ने 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 29 रन बनाए गोविंदा ने एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए गाजीपुर के गेंदबाज राहुल ने चार ओवर में 23 रन खर्च करके तीन विकेट देवाशीष ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट और सुमित ने 3 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट अर्जित किया इस तरह गाजीपुर की टीम ने अनपरा टीम को 81 रन से पराजित किया.
गाजीपुर के खिलाड़ी पवन को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया जिन्हें आज के मुख्य अतिथि दुद्धी कोतवाली के सब इंस्पेक्टर विमलेश ने पुरस्कार से सम्मानित किया और साथ में एसआई जय प्रकाश शर्मा वह कमेटी के सचिव जबी खान रहे आज के निर्णायक इरफान खिलाड़ी और सुनील गुप्ता रहे अगला मैच टाउन क्लब दुद्धी A और देहरादून के बीच खेला जाएगा