
विंध्य नगर – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात
रक्त दान किसी का जीवन बचा सकता है विश्व भर में लाखो मरीज रक्त की कमी से अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाते है, हमारा थोड़ा सा प्रयास उनकी जिंदगी बचा सकता है ,जरूरत है तो बस इच्छा शक्ति की!! इसी मंत्र को अपनाते हुए अग्र कुल सेवा संघ ने पीड़ितों की सहायता हेतु रक्त दान के प्रति लोगों को जागरूक तथा शिविर के माध्यम से रक्त दान कर पीड़ितों की सहायता पहुंचाने का संकल्प लिया है!! इस महा कार्य के लिए अग्र कुल सेवा संघ द्वारा इंडियन रेड क्रॉस ब्लड बैंक, एन टी पी सी विंध्यनगर अस्पताल का सहयोग लेकर विशेष रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया !!
आज के रक्त दान शिविर में 23 लोगो ने रक्त दान कर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया!! स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन में आशीष अग्रवाल,अमित अग्रवाल,ज्ञान प्रकाश अग्रवाल,अग्रवाल सेवा संघ के राकेश कुमार गोयल, जन प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक अमर दीप भारूका,रेड क्रॉस ब्लड बैंक प्रभारी आर डी द्विवेदी एवम टीम ने महत्व पूर्ण योगदान दिया!!