आखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन सोनभद्र जनपद में शिक्षकों की मांगों को लेकर पूरे देश के सभी राज्यों के जिला मुख्यालय पर दिया गया ज्ञापन।

सोनभद्र – आशीष गुप्ता / सोनप्रभात
सोनभद्र । अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक के आवाह्नन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में आज दिनांक 27/12/2021 को सोनभद्र जनपद में शिक्षकों से सम्बंधित विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर
सोनभद्र जनपद के प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री योगेश कुमार पाण्डेय जी के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं/मांगों से सम्बंधित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रेषित किया गया।

ज्ञापन मे पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल की जाए। सभी राज्यों में कार्यरत संविदा शिक्षकों जैसे शिक्षामित्र, शिक्षाकर्मी, नियोजित शिक्षक आदि का स्थायीकरण किया जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधानों जैसे स्कूल परिसरों स्वयंसेवी शिक्षकों की नियुक्ति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बजाय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति सरकार द्वारा की जाय। सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को पूरे देश में समान रूप से लागू किया जाए।

जनपद के अंदर शिक्षकों के स्थानांतरण समायोजन की प्रक्रिया को तत्काल बहाल किया जाए। 1 दिसंबर 2008 के बाद पदोन्नत प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय को 17140 व 18150 न्यूनतम वेतन मान का शासनादेश निर्गत किया जाए। प्रदेश में शिक्षकों की लंबित पदोन्नत प्रक्रिया बहाल किया जाए।

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की शुरुआत किया जाय। शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। शीतकालीन अवकाश के समय किसी प्रकार की प्रशिक्षण नही कराया जाए।

जनपद में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्रों की उपस्थिति एवं साफ-सफाई के संदर्भ में शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध न किया जाए क्योंकि शिक्षकों का कार्य सिर्फ पठन-पाठन है। इस अवसर पर सोनभद्र जनपद के काफी शिक्षक,शिक्षिकाये, अनुदेशक, शिक्षामित्र जिलाधिकारी कार्यालय पर मौजूद रहे।