gtag('config', 'UA-178504858-1'); कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा जीतेगी निकाय चुनाव : अरविंद पांडेय चुनाव प्रभारी - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा जीतेगी निकाय चुनाव : अरविंद पांडेय चुनाव प्रभारी

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी की निकाय चुनाव को लेकर बैठक दुद्धी डीसीएफ कालोनी स्थित सभागार में संम्पन हुई !इस बैठक के मुख्यतिथि दुद्धी निकाय चुनाव प्रभारी अरविंद पांडेय व भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव सबसे बड़ा चुनाव है। इसके नतीजों से जनता में बड़ा संदेश जाएगा। लिहाजा इसमें वार्ड से लेकर निकाय प्रमुख के पदों पर जीत हासिल करनी है। उन्हाेंने कहा कि निकाय चुनाव समय पर (नवंबर-दिसंबर) ही कराए जाएंगे।

यह चुनाव पार्टी के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को भी एक-एक निकाय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसलिये आप सभी कार्यकर्ताओ को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गली मुहल्ला और बूथों तक जाकर बैठक कर चुनाव की प्लानिंग करनी है। इस दौरान विशिष्ट दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने कहा मतदाता सूची में मतदाताओं की जांच की जाएगी। जिनके नाम सूची में नहीं हैं उनके जुड़वाए जाएंगे। क्षेत्र, जिला और सभी निकायों में एक मतदाता सूची कार्य प्रमुख एवं बूथ प्रबंधन कार्य प्रमुख भी बनाया गया है।साथ ही कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण को हल्के में न लें। दूसरे दलों के लोग इस पर खास ध्यान देते हैं। केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की नीतियों का शत-प्रतिशत लाभ जनता को तभी मिल सकता है, जब निकायों में भाजपा की सरकार हो, यानी निकायों में भी एक बार फिर भाजपा की जीत का परचम फहरेगा तो हम और भी अधिक मजबूती से अपने काम और प्रभाव को बढ़ा सकेंगे। सपा, बसपा, कांग्रेस हताशा व निराशा के गर्त में डूबे हुए हैं, फिर भी हमें विपक्ष को कमजोर नहीं समझना है और पूरी तैयारी व मेहनत के साथ नगरीय निकाय चुनाव लड़ना है।वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने कहा मतदाता भाजपा के साथ हैं। मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाना है।

नगर निकाय चुनाव की चुनौति फिर हमारे सामने है। पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम व समर्पण से एक बडी़ जीत के साथ दुद्धी में नया इतिहास लिखेंगे!बूथ स्तर तक कार्ययोजना बनाकर काम करना होगा। वार्ड व बूथ स्तर पर पार्टी के नए-पुराने कार्यकर्ताओं, मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी की सूची बनाकर उन्हें निकाय चुनाव में योजनापूर्वक सक्रिय करें।

इस दौरान बैठक में मुख्यरूप से दुद्धी निकाय समन्वयक रामेस्वर रॉय दुद्धी मण्डल प्रभारी सोनाबच्चा अग्रहरी पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी, बिपिन बिहारी एड जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार जिलामंत्री दिलीप पांडे डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी क्षेत्रीय सोशल मीडिया सह प्रभारी नीरज अग्रहरी जिला संयोजिका मीरा सिंह मण्डल उपाध्यक्ष सूरजदेव प्रसाद राहुल अग्रहरी दीपक गुप्ता धनंजय रॉवत भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष सुमित सोनी मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल मण्डल मंत्री गोरखनाथ अग्रहरी अंशुमान रॉय हिमांशु चौरसिया प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जितेंद्र चन्द्रवँशी शिवशंकर गुप्ता वार्ड अध्यक्ष नान्हू राम संदीप गुप्ता रामसुन्दर गुप्ता भोला अग्रहरी वार्ड मंत्री वीरेंद्र अग्रहरी अनूप कसेरा भाजयुमो आमेश सिंह मनोज भारद्वाज शक्तिकेन्द्र संयोजक कौशलेंद्र प्रताप सिंह रूपेश जौहरी बुथ अध्यक्ष भोलू जायसवाल विकास मद्देशिया सतेंद्र कुमार आईटी मण्डल संयोजक अनुरोध भोजवाल सत्यम कुमार अनिल कुमार हलुवाई गोपाल सोनी अवधेश गुप्ता डॉ विनय जायसवाल धीरज जायसवाल अमृत अग्रहरी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close