म्योरपुर ब्लाक के बी.आर.सी. केंद्र देवरी पर हुआ नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर ब्लाक के बी.आर.सी. केंद्र देवरी पर नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक से आये सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम मे म्योरपुर ब्लाक के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा अपने विचारों को लोगों के सम्मुख रखकर उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इसमें बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित करना तथा बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया गया। मीना मंच बालिका शिक्षा के मार्ग में आने वाली उनकी बाधाओं और उनसे निराकरण के मुद्दे पर भी लोगों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया। इसमें ब्लॉक स्तर पर बालिकाओं की शिक्षा के मुद्दे पर अभिभावकों, समुदाय तथा माता-पिता को जागरूक किया गया तथा लोगों को प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. सहाय ने कहा कि “बालिकाओं की शिक्षा में समानता का अर्थ है कि सभी विद्यार्थियों को समान पहुँच तथा जाति, वर्ग, प्रदेश, धर्म, लिंग आदि के भेदभाव के बिना समान अवसरों की प्राप्ति हो तथा समान अवसर उचित तथा पारदर्शी होना, स्वीकार्य भाषा का उपयोग, तथा लोगों का आदर करना है। यह दृष्टिकोण, अभियान तथा मूल्यों का आधार होना चाहिए।बालिका शिक्षा के मार्ग में आने वाली बाधाओं और उनकी निराकरण की मुद्दे पर लोगों को उसके निराकरण के बारे में बताया और और एक नई ऊर्जा का संचार किया। नारी शिक्षा के चौपाल में आए सभी लोगों को जागरूक किया और कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम हम अपने अच्छे बुरे का पहचान कर सकते हैं तथा हम अपने समाज और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।”

इस अवसर पर ARP रजनीश श्रीवास्तव जी ने कहा कि “लैंगिक समानता का अर्थ यह नहीं कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति एक लिंग का हो अपितु लैंगिक समानता का सीधा सा अर्थ समाज में महिला तथा पुरुष के समान अधिकार, दायित्व तथा रोजगार के अवसरों के परिप्रेक्ष्य में है। स्पष्ट है कि हमारे समाज के विकास के लिये लैंगिक समानता अति आवश्यक है। क्यों कि महिला और पुरुष समाज के मूल आधार हैं।”

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों में एक नई ऊर्जा भरने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर कई अभिभावकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये और अन्त मे जेंडर इक्विटी के इस कार्यक्रम में में आए सभी लोगों को बहुत धन्यवाद दिया।