दुद्धी में हुआ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई का हुआ चुनाव, भोलानाथ अग्रहरि चुने गए निर्विरोध अध्यक्ष।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
29 अक्टूबर बुधवार को बीआरसी दुद्धी में प्राथमिक शिक्षक संघ की दुद्धी इकाई का पुनर्गठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से सम्पन्न हुआ।पर्यवेक्षकगण श्री राजेश जायसवाल व अमित चौबे ने निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री योगेश पाण्डेय ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन है जो शिक्षकों की सारी समस्याओं के लिए हर मोर्चे पर सतत संघर्षशील है।शिक्षकों की हर जायज मांगों, समस्याओं के लिए संगठन कदम से कदम मिलाकर चल रहा है।

ब्लॉक संरक्षक श्री जितेन्द्र चौबे ने कहा कि ब्लॉक दुद्धी की नवनिर्वाचित टीम को हार्दिक शुभकामनाएं ! दुद्धी सदा से शिक्षक राजनीति में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नवऊर्जित टीम शिक्षकों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी।

नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष श्री भोलानाथ अग्रहरि ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ दुद्धी की ओर से मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि शिक्षकों की हर समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर अपनी ओर से कार्यवाही की जाएगी।

जिला कार्यकारिणी से योगेश पाण्डेय(जिलाध्यक्ष), जय प्रकाश राय(संरक्षक), नवीन गुप्ता एवं समस्त कार्यकारिणी उपस्थित थी।नवनिर्वाचित टीम इस प्रकार है– भोलानाथ अग्रहरि(अध्यक्ष), लोकपति वर्मा(महामंत्री),प्रिया रानी(कोषाध्यक्ष),तत्सत तिवारी(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),प्रमोद कन्नौजिया(उपाध्यक्ष),अरविंद यादव(संयुक्त मंत्री),प्रवीण गुप्ता(संगठन मंत्री) । इस अवसर पर शिक्षक गोपाल गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, शशिकांत गौड़,आशीष,अविनाश गुप्ता, रामरहीस,पम्मी,अवधेश, मुन्ना गुप्ता,तरुण,बृजेश मौर्य, बृजेन्द्र आदि उपस्थित थे।