gtag('config', 'UA-178504858-1'); पावर हाउस नधिरा व बभनी से जाने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली 48 घंटे से गुल। - सोन प्रभात लाइव
नौकरी,टेक्नोलॉजी एवं उद्योगमुख्य समाचार

पावर हाउस नधिरा व बभनी से जाने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली 48 घंटे से गुल।

उमेश कुमार – सोनप्रभात

ब्लॉक संवाददाता बभनी सोनभद्र। –

बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नधिरा  में स्थित पावर हाउस के फीडर से जाने वाले कई गांव की बिजली गुल है।  आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 48 घंटे से विद्युत आपूर्ति बंद होने से ग्रामीणों व व्यापारियों काे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले 48 घंटों से नधिरा फीडर व बभनी से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र में बिजली से संबंधित सभी व्यापारिक कामकाज व सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो गए। इसके साथ ही बिजली से संबंधित घरेलू कामकाज में भी ग्रामीणों काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली बंद होने के चलते ग्रामीणों को छोटे छोटे कार्यों में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार बिजली विभाग से जानकारी ली गई लेकिन उसके बावजूद 132,के वी अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष गहरा गया है।

म्योरपुर ब्लॉक व बभनी ब्लॉक के आदिवासी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप होने से किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन 132, के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों व किसानों को संतोषजनक जवाब न देते हुए बिजली विभाग द्वारा अभी हफ़्तों तक विधुत नही आ सकेगा।

  • सबसे बड़ा सवाल : आखिर कब आएगी बिजली : –

सोनभद्र के नधिरा फीडर से पिछले 48 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप होने से अब हर किसी के मन में यह सवाल घर कर गया है, कि अब क्षेत्र में बिजली व्यवस्था कितने दिनों में सुचारू हो पाएगी। ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों के साथ ही आपस में यह सवाल किया जा रहा है लेकिन किसी के पास भी इसका जवाब नहीं है।

  • रात होने के साथ ही बढ़ जाती है परेशानी :

पिछले 48 घंटों से बिजली आपूर्ति नहीं होने से जहां ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रात होने के साथ ही बिना बिजली के बरसात के दिन में जीवन यापन करना कठिन हो रहा है। कृषि बेल्ट होने के कारण रात के समय कई विषैले सांप विचरण करते है, जिससे कभी भी कोई बड़ा दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

  • क्या कहते हैं सहायक अभियंता : –

सोनप्रभात टीम के द्वारा दूरभाष पर संपर्क करने पर सहायक अभियंता महेश कुमार ने बताया कि हमारे बिद्युत हाउस में आने वाले बिजली की कई पोल व तार धरासायी हो गया है, जिसका कार्य कराया जा रहा है लेकिन परेशानी ज्यादा होने के कारण अभी एक हफ्ते तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की कोई सम्भावना नही है, हम लोग बिद्युत ब्यवस्था बहाली के लिए लगे हुए हैं।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close