हौसला बुलंद चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना।

डाला – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि / सोनभद्र / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र।स्थानीय डाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत डाला बाजार स्थित तिवारी कटरा में मोबाइल की दुकान में चोरों ने मोबाइल और एसेसरीज पर हाथ साफ कर चलते बने। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप कुमार पुत्र बजरंगी कुमार गुप्ता निवासी रेकसहवा डाला मोबाइल दुकान मालिक ने बताया की हर रोज की भांति 31 तारीख दिन शुक्रवार रात 9:30 पर अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए और जब सुबह दुकान खोलने आए तो सामान बिखरा पड़ा था। दुकान की छत सीमेंटेड सीट से छाई हुई थी जिसे हटाकर चोर अंदर आए और दुकान में रखा हुआ 20 मोबाइल 10 नया और 10 कस्टमर के दिए हुए मोबाइल और 10 हेडफोन 35 डाटा केबल 10 पीस चार्जर और 5 पोर्टेबल बाजा दुकान के गल्ले में रखा हुआ ₹4000 रुपए ले गए।

संदीप कुमार ने बताया कि दुकान खोलने के पश्चात स्थानीय चौकी को सूचना दे दिया गया था और चौकी प्रभारी आकर निरीक्षण भी किया। आपको अवगत कराते चलें कि कुछ ही दिन पहले हौसला बुलंद चोरों न डाला स्थित रामलीला मैदान के बगल में दुकान में चोरी कर ली थी स्थानीय चौकी से महज कुछ ही दूरी पर यह दोनों दुकानें हैं मेन हाईवे से सटे इन दुकानों से चोरी होना कहीं न कहीं पुलिस द्वारा गस्त करने पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

पिछली चोरी का खुलासा अभी तक नहीं हुआ कि नगर में दूसरी चोरी भी हो गई अब देखना यह है कि इन दोनों चोरी का खुलासा कब होता है नगर में चोरियों का सिलसिला बढ़ता देख नगर के व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त है।