नव वर्ष पर अभिनंदन समारोह में दुद्धी बार एसोसिएशन सभागार में अभिनंदन समारोह।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर दुद्धी बार सभागार में पूर्व निर्धारित नूतन वर्ष 2022 का अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि मुंसिफ मजिस्ट्रेट माननीय रंजीत जयसवाल ने नववर्ष की अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए कहा कि बार की गरिमा अक्षुण्य बनाए रखना होगा, बार हमारी माता के समान हैं, हम सब उनके वत्स।

आगंतुक अतिथि माननीय एडीजे विभूति नारायण गुप्ता नें नव वर्ष 2022 अधिवक्ता गणों के लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें ऐसी मनोकामना करते हुए कहा कि अति पिछड़े आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में न्याय की संपूर्ण आस जनमानस की 2022 में पूर्ण हो।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी ने अधिवक्ताओं के लिए उज्जवल भविष्य की कामना नव वर्ष के पावन अवसर पर किया, दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट व कुलभूषण पांडेय एडवोकेट ने नववर्ष पर दुद्धी बार एसोसिएशन के सम्मानित अधिवक्ताओं के लिए यह नूतन वर्ष सुख समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य की संपूर्ण मनोकामना को पूर्ण करने वाला हो, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ता समाज की रीढ़ व न्याय पाने की आस है सम्मानित विद्वान् अधिवक्ताओं के सहयोग से अपना कार्यकाल सौहार्दपूर्ण माहौल में सब के सहयोग से पूर्ण करने को लेकर अधिवक्ताओं के प्रति आभार जताया।

इस अवसर पर राजस्व विभाग के चपरासी अशोक कुमार अग्रहरि को मृदुल और सौम्य व्यवहार को लेकर अंगवस्त्रम और फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया, इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार गुप्ता, आनंद कुमार गुप्ता, प्रेमचंद यादव एडवोकेट, विजय कुमार अग्रहरि रामजी पांडेय एडवोकेट, महेंद्र कुमार जयसवाल एडवोकेट,मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट,सहित अधिवक्ता गण वीरेंद्र कुमार अग्रहरी, सियाराम कसेरा, प्रेमचंद गुप्ता, कृष्ण कुमार अग्रहरि, सहित दर्जनों सम्मानित अधिवक्ता मौके पर मौजूद रहे।