नौकरी से निकाले जाने से नाराज चालक सपरिवार डाला ओबरा मार्ग किया जाम।

डाला – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। नौकरी से निकाले जाने से क्षुब्द वाहन चालक ने रविवार को डाला-ओबरा मार्ग पर पत्थर रख मार्ग को जाम कर दिया।मौके पर पहुँची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत कोठा टोला शारदा नगर के पास डाला-ओबरा मार्ग पर पत्थर रख परिवार संग मिलकर वाहन चालक ने मार्ग को जाम कर दिया।जिसके कारण मार्ग से आवागमन अवरूद्ध हो गया।मार्ग जाम कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची डाला व 112 नंबर पुलिस ने मार्ग जाम किए लोगो को समझा बुझाकर मार्ग पर लगा जाम को खोलवा दिया।जिसके बाद मार्ग पर आवागमन बहाल हो गया।बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के कोठा टोला निवासी सतेन्द्र कुमार पुत्र प्रभूनाथ ने पुलिस को बताया कि वह अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के अन्डर में संचालित वाहन चालक के रूप में वर्षो से काम करता चला आ रहा है।पिछले माह उसके साथ ही तीन लोगो को काम पर से निकाल दिया गया था।जिसमें निकाले गए दो लोगो को पुन:काम पर वापस रख लिया गया।लेकिन उसे काम पर वापस नहीं रखा गया।जब कि वह कंपनी के सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से काम पर वापस रखने की बात कही तो लोगो ने उसकी बातो को अनसुना कर दिया।

जिसकी वजह से वह क्षुब्द होकर परिवार समेत अपने घर के पास ही मार्ग पर पत्थर रखकर मार्ग को जाम कर दिया।उसने बताया कि जहाँ उसका घर है ठीक उसी के पास शराब कि दुकान भी है।वह एक दिन मार्ग के किनारे गाड़ी खड़ा कर जरूरी कार्यवश पाँच-दस मिनट के लिए घर पर चला गया तो मार्ग से गुजरने वाले कंपनी के अधिकारियों ने यह समझ कर उसे निकाल दिया कि वह गाड़ी खड़ा कर शराब पीने दुकान पर गया है।जबकि वह अपने घर जरूरी कार्यवश गया था।