डाला में हो रही लगातार चोरियों से लोगो में दहशत।

डाला – सोनभद्र – अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- डाला चौकी क्षेत्र मे ताबड़तोड हो रही चोरी जैसी वारदात से लोगों मे दहशत का महौल है। ताजा मामले मे चोरों ने तिवारी कटरा डाला बाजार से मोबाइल की दुकान से चोरी की इसके पहले भी लगभग आधा दर्जन डाला चौकी अंतर्गत चोरियां हो चुकी है।वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रभा देवी पत्नी स्व अयोध्या महतो निवासी डाला मलिन बस्ती ने बताया कि बिते रविवार को शाम लगभग छः बजे आसपास हम बाजार घरेलू समान लेने गए हुए थे और जब वापस आकर बाहर का ताला खोलकर अंदर पहुंचकर अंदर का नाजारा देख दंग रह गए।
- चोर का नाम भी बता रही है पीड़िता –

चोरी कर रहे युवक रंजीत श्रीवास्तव पुत्र स्व गिरिश श्रीवास्तव निवासी मलिन बस्ती का हाथ पकड़ ली, लेकिन वो धक्का देते हुए भाग निकला। पीड़िता ने बताया कि चोर हमारे घर के पिछे लगे अमरूद के पेड़ के सहारे चढ़कर हमारे आंगन में चोर घुस गया था , घर के अंदर जा दो बक्से का ताला तोड़कर नगदी 23 हजार रुपए सोने का कील, चार जोड़ी पायल एक चांदी का चैन आदि समान लेकर भाग निकला।जिसको लेकर हम डाला पुलिस चौकी में तहरीर देकर सूचना दी डाला पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुटी।
