मुख्य समाचार
राजा चण्डोल इण्टरमीडिएट कॉलेज लिलासी में बच्चों को लगा कोविड-19 का टीका।

लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत के राजा चण्डोल इ०का० लिलासी में सरकार के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर से अधिकृत स्वास्थ्य टीम ANM,रिंकू सिंह एवं आशा गुप्ता तथा आशा कार्यकर्ती-माया देवी , फुलकुवर देवी, सरस्वती देवी,और शान्ति देवी की उपस्थिति में रिंकू सिंह द्वारा टीकाकरण किया गया।

जहाँ पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जयन्त प्रसाद जी ने बच्चों को कोविड के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय में कोविड का प्रथम टीका आकांक्षा कुमारी कक्षा 12 को लगवाते हुये, वेक्सिनेशन का कार्य प्रारंभ कराया। वही विद्यालय के अनेक शिक्षक श्री रामलखन यादव, कमलेश कुमार, अशोक कुमार
, सत्यनारायण यादव मौजूद रहे।

Live Share Market