gtag('config', 'UA-178504858-1'); वैश्य समाज सामाजिक सम रसता का प्रतीक - राम लल्लू वैश्य - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

वैश्य समाज सामाजिक सम रसता का प्रतीक – राम लल्लू वैश्य

विंध्य नगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरीसोन प्रभात

  • सामाजिक गतिविधियों में अग्रसर वैश्य समाज.. राजाराम केशरी।

जिला कार्यालय ( वैश्य महासम्मेलन) जय गुरु देव भवन वैढन में आयोजित नव वर्ष 2022 के कैलेंडर का विमोचन करते हुए जनपद सिंगरौली के लोक प्रिय विधायक राम लल्लू वैश्य ने मुख्य अतिथि के आसंदी से सभी वैश्य बंधुओं को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा वैश्य महा सम्मेलन एवम वैश्य समाज ने अपने सामाजिक कार्यों से समाज में एक उत्कृष्ट स्थान बनाया है, जब भी लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा वैश्य समाज के लोगो ने सहायता हेतु बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

वैश्य महा सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजाराम केशरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत व माल्यार्पण किया तथा अपने उद्बोधन में वैश्य महासम्मेलन द्वारा सामाजिक कार्यों एवम कोरोना काल में किए गए गति विधियो की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा हमारा सामाजिक कार्य कभी रुकता नही है हमारी संस्था सदैव जरूरत मंदो के हित के लिए तत्पर रहती है, रक्त दान, भोजन दान, वस्त्र दान का कार्य क्रम पूरे वर्ष भर सक्रियता से चलता रहता है!! सभी वैश्य बंधु इन कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है!! नव वर्ष पर सभी सदस्यों को कैलेंडर वितरित किया गया। जिसमे वैश्य समाज के मनीषियों एवम संगठन के पदाधिकारी जनों का परिचय व पता उपलब्ध है।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश कटारे,अभिलाष जैन,हरिदास गुप्ता,गोपाल अग्रवाल, आशा गुप्ता,रमेश चंद जायसवाल,रामदुलारे वर्मा,उमाशकर चौरसिया,रामसिया केशरवानी, अनीता गुप्ता, बबिता जैन,ज्योति चौरसिया,अनिल सोनी,प्रमोद जैन,विनोद जैसवाल,बीरेंद्र गुप्ता,मनोज गोयल,ओमप्रकाश गुप्ता ,रामाधार गुप्ता सहित वैश्य महा सम्मेलन के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close