ओबरा के लाल को MGKVP वाराणसी के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल का मिला सम्मान।

ओबरा – सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र।- गौरव सिंह ने काशी विद्यापीठ – वाराणसी के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे विश्व विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विश्व विद्यालय सहीत कुशवाहा समाज का मान बढ़ाया।

ओबरा अयप्पा मंदिर निवासी ओम कोचिंग सेंटर – ओबरा के संचालक शेषनाथ सिंह के पुत्र गौरव सिंह ने सोमवार 3 जनवरी 2022 को काशी विद्यापीठ – वाराणसी के दीक्षांत समारोह में पूरे विश्व विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विश्व विद्यालय का सर गर्व से ऊंचा कर दिया। वही ओबरा कुशवाहा समाज परिवार में खुशियों की लहर है। शेषनाथ सिंह अपने बच्चे के साथ साथ समाज के सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहते है । इस सम्बंध में शेषनाथ सिंह ने बताया कि गोल्ड मेडल प्राप्त कर बेटे ने मेरा व समाज का मान बढ़ाया ,मैं अपने बेटे पर गर्व करता हूं।