क्रिकेट – टाउन क्लब दुद्धी की टीम ने आगरा की टीम को रौंदते हुए सेमीफाइनल में रखा कदम।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- आगरा को 3 विकेट से पराजित कर टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी सेमीफाइनल में पहुंची।
दुद्धी सोनभद्र टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के तत्वाधान में स्थानीय क्रीडांगन मैदान में चल रहे 35 वा अंतर्राज्यीय टूर्नामेंट में आज का मैच मेजबान दुद्धी वह आगरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर आगरा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया 18 ओवर में 129 रन 10 विकेट खोकर बनाएं। जिसमें अरमान ने 3 छक्का व पांच चौकों की मदद से 43 रन बनाएं, धानी साल ने एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 23 रन बनाए, विवेक ने दो चौकों की मदद से 22 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए दुद्धी के गेंदबाज पंकज ओझा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट, आकाश ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट और संदेश ने 3 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट अर्जित किया।

बाद में बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी की टीम ने 15 ओवर में 132 रन 7 विकेट खोकर बनाएं। जिसमें सुमित सोनी ने 4 छक्का दो चौकों की मदद से 34 रन बनाए, हेमंत ने 1 छक्का चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए , राघवेंद्र ने तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए आगरा के गेंदबाज अमित ने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट, ध्वनित ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट और कासिम ने 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट अर्जित किया। इस तरह दुद्धी की टीम ने आगरा की टीम को 3 विकेट से पराजित किया। दुद्धी के खिलाड़ी पंकज ओझा को मैन आफ द मैच घोषित किया गया , जिसे आज के मुख्य अतिथि रामानुज दुबे ने पुरस्कार से सम्मानित किया और उनके साथ कमेटी के सचिव जबी खान टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के फाउंडर मेंबर सुनील जायसवाल रहे। आज के मैच के निर्णायक सुनील गुप्ता और इकबाल रहे। स्कोरिंग का कार्य आर्यन जायसवाल ने किया, अगला मैच दुद्धी बी वह गढ़वा के बीच खेला जाएगा।