मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी खुले रहे इंग्लिश मीडियम व हिंदी माध्यम के विद्यालयों को दुद्धी ए बी एस ए का कड़ा निर्देश।

- – कड़ाके की ठंड और कोरोना ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण दृष्टिगत 14 जनवरी तक विद्यालय बंद।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत एवं आसपास के इंग्लिश मीडियम व हिंदी माध्यम की शिक्षण संस्थाओं पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का 14 जनवरी 2022 तक विद्यालय बंद का नहीं हो रहा कोई असर,इस संदर्भ में एबीएसए आलोक कुमार यादव से मीडिया ने पूछा तो सख्त कार्रवाई का एबीएसए ने दिया आश्वासन।
ज्ञात कराना है कि कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सरकारी अर्द्ध सरकारी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद करने का शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया है, परंतु पैसों की अंधी दौड़ में मशगूल विद्यालयों के ऊपर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा, बच्चों के अभिभावक भी इनके निरंकुश रवैया को लेकर मानसिक रूप से परेशान है, अभिभावक ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि अपने बच्चों के साथ माता पिता विद्यालय के फरमान के आगे असहाय होकर कड़कड़ाती ठंड में बच्चों को मजबूरन विद्यालय भेजना पड़ रहा है बच्चों को ठंड लग जा रही है जिससे गार्जियन मानसिक रूप से परेशान हैं l निर्देश का अवहेलना करने वाले ऐसे विद्यालयों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग अभिभावकों द्वारा किया गया है l